Romantic Shayari In Hindi: दोस्तों हम आपके लिए आज फिर लेकर आए हैं Romantic Shayari जो आपको पढ़ने में जरूर अच्छी लगेगी और साथ में है Romantic Shayari With image भी लेकर आए हैं जैसे कि आप Romantic Shayari को Social media platform पर Share कर सकते हैं या Whatsapp पर किसी को Share कर सकते हैं हमारी और भी Category जैसे love shayari पढ़ कर आप Share कर सकते हैं |
Best Romantic Shayari In Hindi 2021

मुझको तो यकीन नहीं होता
कोई मुझसे प्यार भी करता है
कोई मुझे देख ख़ुशी में जीता है
मेरे गम में आहे भरता है

मोहब्बत को कभी छुपाया जा नहीं सकता
आपनो को कभी भुलाये जा नहीं सकता
जो लिख लिया करते है दिल पर नाम
लाख करलो कोशिस मिटाया जा नहीं सकता

तूम भी कही धोखा मत देना
मुझे सबने ही ठुकराया है
ना करुगा बेवफाई कभी
आपके प्यार का दीया दिल में जलया है

दिल मेरा मुझसे ये कहता है
जो आपसे कह भी नहीं सकता
पास आने आप नहीं देते
और दूर मैं रह नहीं सकता…
नज़रों के तीर यूँ ना चलाया करो,
किसी अपने को यूँ ना पराया करो,
पलके उठाकर एक बार देख भी लो हमें,
देख कर आखों को यूँ ना झुकाया करो..
हर दिन एक ही खयाल दिल में आता है,
ना जाने ये दिल आपसे और क्या चाहता है,
सबकुछ तो अपना दे चुके हो इस दिल को
पर ये कंबख्त आपसे और भी कुछ चाहता है…

आज दिल जोरों से धड़क रहा है,
कह रहा है सुनो दिल की आवाज को,
दिन है सुहाना मैं भी दीवाना,
बता रहा हूँ अपने जज्बात को,
अब मीठी यादें सताती है, नींदों को चूराती है,
हर पल हर घड़ी धड़कन बढाती है,
होती है शाम दिन ढलने से पहले ही,
जाने क्यों मुझे वो इतना तडपाती है,
बस इंतजार में उसके अब रैना बीती जाती है,
ख्वाबों से अपने वो इतना बहकाती है….
आपकी धड़कन ही ज़िंदगी का लम्हा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ बातो की नहीं है,
तेरे दिल से दिल तक का रिश्ता है मेरा..!
आप खुद नहीं जानती हो आप कितनी हसीं हो,
आप धड़कन हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
आप दूर हो हम से कोई बात नहीं
आप पहले भी हमारे थे और आज भी हमारे हो !
Romantic Shayari In Hindi 2021
हमको बदलना नहीं है मौसम की तरह,
हर एक मोसम में तेरा इंतज़ार करते हैं,
न तुम समझ सकोगी जिसे उम्र भर तक,
कसम आपकी तुम्हे इतना प्यार करते हैं !
पता नहीं क्यों इतनी मोहब्बत कहाँ से आ गयी
उस अजनबी के लिए ,
की मेरा दिल भी उसकी खातिर अक्सर
मुझसे ख़फ़ा हो जाया करता हे ..!!""
एक अदा आपकी आँखे चुराने की ,
दूसरी अदा आपकी दिल में समा जाने की ,
चेहरा आपका चाँद ,
और जिद हमारी चाँद को पाने की ।
अपने खूबसूरत होठो को किसी परदे में
छुपा लिया करो,
हम गुस्ताख़ लोग हे, नजरो से चुम
लिया करते हे…!!
अक्सर लोग छोटी सी बात पे रूठ जाते हैं,
हाथ उनसे अनजाने में छूट जाते हैं,
कहते हैं बड़ा नाज़ुक है दिल का यह रिश्ता,
इसमें हँसते-हँसते भी दिल टूट जाते हैं।
याद है मुझे मेरे सारे गुनाह,
एक मोहब्बत करली,
दूसरा तुमसे कर ली,
तीसरा हद से ज़ियादा कर ली।
एहसास-ए-मुहब्बत के लिए बस
इतना ही काफी है,
तेरे बिन भी हम, तेरे ही रहते हैं…!!!
Top Romantic Shayari In Hindi 2021
वो अपने आप पर गरूर करते है,
तो इसमें हैरत की कोई बात नहीं!
जिन्हें हम चाहते है,
वो आम हो ही नहीं सकते !!
क़यामत टूट पड़ती है,
ज़रा से, पर्दा हटाने पर …!!
जाने, क्या हस्र होगा,
जब वो खुलकर सामने आयेगे …!!
आँखें खोलूँ हो तो चेहरा आपका हो,
आँखें बाँध हो तो सपना आपका हो,
हमे मौत का ना दर्र ना डर होगा,
अगर कफ़न की जगह रुमाल आपका हो !
आप कुछ क़दर से छाये हो मेरी जिन्दगी के हर हिस्सों में,
कि मेरी धड़कन की गिनती से ज्यादा मेरी लब पर तेरा नाम आता है !!
जी तो करता है मेरे सामने तुम बैठी रहो, हम ही बोले तुम कुछ न कहो !
मैं खुद डूब जाऊँ तेरी इन निगाहों में, और तुम चाहत से मुझमे खोयी रहो !
ये मासूमियत तेरी सूरत पे बहुत सजती है, चाहता हूँ कि तुम यूँ बैठी रहो !
तेरी सूरत से मेरे दिल में शमा जलती रहे, मै तुझको देखु और तुम मुझे देखती रहो !
ऐ ख़ुदा नहीं हो सकता के हम तुम से तुमको माँगे,
और तुम मुस्कुरा के कहो के अपनों माँगा नहीं करते !
सब कहते है की मोहब्बत एक बार होती है,
लेकिन मैं जब जब उसे मिलता मुझे हर बार होती है !
Love Romantic Shayari In Hindi
तुझे देखु तो सारा जहाँ रंगीन हसी नजर आता है,
तेरे बिना दिल को चेन नहीं आता है,
तुम ही हो इस दिल की धड़कन,
तेरा बिना यह संसार वीरान नज़र आता है!
मेरे आखों मे काश तू उतार जाए,
मे देखु आईना ओर तू नज़र आए,
तू हो सामने मेरे और वक़्त ठहर जाए,
ये उम्र यू ही देखते हुए गुज़र जाए !
प्यार मोहब्बत आशिकी..
ये बस अल्फाज थे..
मगर.. जब तुम मिले..
तब इन अल्फाजो को मायने
आशा करते हैं आपको हमारी Romantic Shayari In Hindi पसंद आई होगी और आपने पढ़ कर इसे WhatsApp पर भी शेयर किया होगा Romantic shayari पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए यदि आपको कोई shayari पढ़नी है तो दोस्तों कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है हमारी यह Website हर दिन नया नया आप के लिए Shayari आ जाता है आप और कई सारे Shayari पढ़ सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं|