bewafa shayari : दोस्तों माना की Bewafa आपके साथ हुई है आज हम ऐसे ही bewafa shayari लेकर आए हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक shayari मिलने वाला है bewafa के नाम और यह shayari अगर आप अपने दोस्तों को या फिर आपके साथ वफा करने वालों को अगर shayari करते हैं तो उसको भी शायद रोना आ जाए उसको अपनी गलती का महसूस होगा अगर यह शायरी उसके पास चला जाए तो बिना कोई देरी के बेवफाई shayari पढ़ लीजिए,साथ में हम उम्मीद करते हैं सारे के सारे शायरी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे Romantic Shayari | love shayari
Best Bewafa Shayari – Socha Hi Nahi Aap Bewafa Honge
दर्द रुकता ही नहीं एक पल के लिए भी इश्क की यही सजा मिल ताजा रहा है,
मौत आने से पहले ही मर गए हम चोट नजरों की ऐसे लग गया है |
आएंगे एक दिन गलती तेरी चाहे कितना देर क्यों ना हो जाए,
करता रहूंगा मोहब्बत तुझसे ही बल्ले कितना भी देर क्यों ना हो जाए
आज गुजरे हैं इश्क के वह मुकाम से” जैसे कोई नफरत सी होने लग गई है मोहब्बत सिर्फ और सिर्फ तेरे नाम से |
हां मंजिल भी उसकी, और रास्ता भी उसका ही था,
एक मैं ही अकेला था, बाकी सब काफिला उसका था,
साथ साथ चलते रहने की सोच भी उसकी ही थी,
और जब समय आया प्यार को जीतने का तो रास्ता बदलने का फैसला उसी का था |
बहुत ही शानदार से हसीनों ने हसीन बनकर पाप किया,
और औरों को तो क्या और हमको तो तवा क्या,
जब पेश कर दिया गजल में मैंने उनकी बेवफाई की दास्तां, बाकी सब ने जोर जोर से वाह वाह वाह क्या
यार मैं तड़प रहा हूं उसको याद करते करते !
हर वक्त और हर वक्त जुस्तजू की फरियाद करते करते !
किसी की मदद से बैठा हूं यार तेरे इंतजार मैं, अपने को तनहाई में डूबा कर बर्बाद करते करते
वह जो मोहब्बत वह मोहब्बत तेरी ही थी,वह जो नफरत वह नफरत भी तेरी थी और वह अपनाने का ठुकराने का जो एक अदा था वह भी तेरी थी,मैं अपने वफा का इंसाफ कहां पर जाकर करता अदालत भी तेरा था वह शहर भी तेरा था आखिर में इंसाफ कहां मांगता |
आज उसकी दिल से बेवफाई मिटा के आया हूं,
खुद के भी आंसू के पानी आज मैं बहा कर आया हूं,फिर दोस्तों कोई पढ़ना ले उसके बेवफा की यादों को तो उसी में मैंने पानी में भी आग लगाकर जला कर आया हूं
तुम हमको अगर याद रखो गे तो शायद इनायत होगी !
वरना दोस्तों हम को कहां कभी तुमसे शिकायत होगी !
हमें लगता है शायद यह तो बेवफा लोगों की दुनिया है,अगर तुम हमें भूल भी जाओ तो शायद कोई भी रिवायत नहीं होगी |
हर रात उसको इस तरह से बुलाता हूं
अपने दर्द को सीने में दबा कर सो जाता हूं
जब चलती है सर्द हवाएं रातों में
अपने हाथों से अपना घर खुद जलाता हूं""
हम तो पहले से ही अकेले थे
हमें तो आदत है अकेलेपन की
क्यों दरबदर फिर रहा हूं मैं
कोई दवा तो होगी इस पागलपन की
तुमसे मिले तो प्यार की सूरत पता चल गई
आज सोचता हूं तुम्हें देख कर नजर क्यों फिसल गई
हमने तो प्यार के बारो दुनिया से अच्छा ही सुना था
तुमसे मिलकर प्यार की सच्चाई पता चल गई
बड़ी दूर से देखता हूं इस दुनिया को
इस दुनिया में जाने को जी नहीं करता
मेरे इस पागल दिल में उम्मीद बाकी है
इस दुनिया में हर शख्स एक जैसा नहीं होता
लेकिन किसी पर विश्वास करूं अब जी नहीं करता ||
वो हमें हर बार धोखा देते रहे
मेरे हिस्से का प्यार किसी और को देते रहे
मेरे दिल की सोच ही ग़लत थी
हम भी उन्हें मौका बार-बार देते थे !
पता नहीं मेरी किस्मत किया लिखा है,
किसी ने अपना बनाया वक्त गुजारने के लिए ,
तो किसी ने दूर कर कर वक्त गुजार लिया !
ज़िन्दगी के हाथ नहीं होते साहब,
मग़र थप्पड़ ऐसा मारती हैं जो पूरी उम्र याद रहता हैं
हमे मंज़ूर थे वक़्त के हर सितम मगर,
हम से बिछड़ जाना, ये सज़ा कुछ ज्यादा हो गई !
रात की गहराई आँखों में उतर आई,
कुछ ख्वाब थे और कुछ मेरी तन्हाई,
मेरी पलकों से बह रहे हैं आँसू,
कुछ तो मजबूरी थी कुछ तेरी बेवफाई !
मोहब्बत का दर्द हमसे मत पूछो
बेवफाई की वजह से मत पूछो
अरे उस को बुलाना चाहते हैं
बार-बार उसका हाल हमसे मत पूछो..
तुमने धोखा दिया हमने धोखा खा लिया
तुमने जो दिया संभाल कर रख लिया
अरे हम तो आप इतना विश्वास करते थे
हमें पता था यह जहर है लेकिन हमने वह भी पी लिया
क्यों कि तुमने बेवफाई हमारी खता तो बता दे
दिल के जख्मों को सीना को सिखा दे
हमने देखे तो लोग एक दूसरे के बिना जीते
कैसे जीते हैं किसी के बिना, हमें जीना तो सिखा दे..
Haal-e-dil मत पूछो दर्द होता है
जब दर्द होता है तो बहुत होता है
हम तो यूं ही उसके गली से हंस के गुजर जाया करते हैं
पर कदम संभालना बहुत मुश्किल हो जाता है
आशा करते हैं आपको हमारी bewafa shayari पसंद आई होगी और आपने पढ़ कर इसे WhatsApp पर भी शेयर किया होगा bewafa shayari पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए यदि आपको कोई shayari पढ़नी है तो दोस्तों कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है हमारी यह Website हर दिन नया नया आप के लिए Shayari आ जाता है आप और कई सारे Shayari पढ़ सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं|