Sad Shayari: आज हम ऐसे ही Sad Shayari In Hindi लेकर आए हैं जहां आपको एक से बढ़कर एक Sad shayari मिलने वाला है साथ में हम उम्मीद करते हैं सारे के सारे शायरी आपको बहुत ही ज्यादा पसंद आएंगे Romantic Shayari | love shayari
Best New Sad Shayari in Hindi 2021

हमारा गम कितना है हम किसी को दिखा नहीं सकते है,
यह दिल का जख्म कितना गहरा है आपको दिखा नहीं सकते हैं,
गैरों की तरह पीछे मुड़ के हमारे इन आंसुओं को तो देख लो,
आंसू गिरे है कितने यह कभी आपको गिना नहीं सकते हैं |

ना किसी को पता ना किसी को खबर कितना दर्द है इस दिल में हमें भी एहसास नहीं है,
था कोई बहुत खास पर वह आस-पास कभी आया ही नहीं है,
उनके शौक ने बर्बाद करके रख दिया,
और सुनने को मिला वह किसी को कहते हैं कि हमारा प्यार यह कोई प्यार ही नहीं है |

झूठा तो हम कभी बने नहीं हर पल साथ देने का वादा है तुझसे,
पछतावा हैक्यू अपनापन जताया तुझसे,
भूल से भी कभी यह मत समझ लेना भूल जाएंगे तुझे हम,
कसम खुदा की हर पल साथ निभाने का वादा दिया है तुझसे

दोस्त आपने शायद सुना ही होगा वफा की दरिया कभी रुकता तो कभी सूखता ही नहीं,
मोहब्बत में प्रेमी कभी सुख पाता ही नहीं,
पर मेरी जान कभी भूल से भी यह मत समझना कि हमारी यह दिल कभी रोता ही नहीं |
प्यार मिला ही नहीं हमें कभी हमारा बनकर,
और कोई मिला भी तो ऐसा मिला सिर्फ किनारा बनकर,
रात के ख्वाब की तरह ख्वाब बनकर टूटता है यहां,
अब बस जिंदगी में कुछ मिला है तो बस इंतजार ही मिला है एक सहारा बन कर |
दोस्तों रास्ता भी उसका ही था, और दोस्तों मंजिल भी उसकी ही थी,
सच में मैं ही एक शख्स अकेला था, बाकी सारा उनका काफिला भी था,
दोस्तों साथ साथ चलने की सोच भी उसकी ही थी,
हंसने वाला बात हा, हा, हा दोस्तों रास्ता बदलने का फैसला भी उसी का था |
Best New Sad Shayari 2021
सुन मेरी जान तेरे बिना जिंदगी अब तो गुजर ना मुमकिन ही नहीं है,
और यह बात सच है कि अब और किसी को यह दिल में बसाना मुमकिन नहीं है,
मेरी जान हम तो कब के चले आ गए होते सब कुछ छोड़ छाड़ कर,
लेकिन थोड़ा सोच के तो देखो कोई उन्होंने कभी हमें दिल से पुकारा ही नहीं है |

पल पल कोई याद उनका याद आया करता है,
पल पल मेरी हर सांसों को महकाया करता है,
अजनबी वह शख्स का शुक्रिया अदा करते हैं,
जो हम जैसे नाचीज को हर समय मोहब्बत सिखाया करता है |""

अब वफा करने से पहले ही मुकर जाता है मेरे दिल,
वह शख्स के नाम से आप तो बहुत डर जाता है यह दिल,
अब हमें किसी भी दिल आशिकी कोई जरूरत नहीं है,
क्योंकि मेरे दोस्तों हर दिलासे से भर गया है यह दिल |
हमने यह सोचा था तड़पायेंगे उन्हें,
आमने सामने किसी और प्यारी का प्यारा नाम लेकर जलाएंगे उन्हें,
फिर मेरे दोस्त सोचकर घबरा गए हम उनको तड़पा के दर्द तो मुझको ही होगा,
आखिर किस तरह सताय हम उन्हें

सुन लो जरूरी नहीं होता जीने के लिए कोई सहारा हो,
सोनू भाई जरूरी नहीं होता जिसको हम अपना मान कर चलते हैं वह हमारा हो,
ऐसे बहुत से कश्तियां बीच समुंदर में डूब जाया करता है,
कोई जरूरी नहीं हर कश्ती का जरूर किनारा हो।

दिल जिसके लिए बेताब है वह आ नहीं पाती अपनी निशानी भेज देती है,
झूठा ख्वाबों में अपना दास्तां भेज देती है,
पल पल यादों के पल कितने अमीर मीठे हैं,
लेकिन कभी-कभी उसके याद के पल हमारी आंखों में पानी भेज देती है…
अच्छा बनकर रहने की कोई जरूरत हमें अभी जरूरत नहीं पढ़ती अब तो उदास रहना भी हमें अच्छा लगता है,
हमारे साथ चाहे कोई भी पास ना हो हमें अकेला रहना भी अच्छा लगता है, अब हम दूर है तो क्या हुआ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि मुझे किसी का यादों में आना भी अच्छा लगता है |
मजबूरी में अगर कोई जुदा भी हो जाता है,
जरूरी नहीं वह इंसान कोई बेवफा होता है,
अगर कोई देता है आपको कुछ जुदाई का आंसू, कसम से विश्वास करो तन्हाइयों में भी वह आपसे भी बहुत ज्यादा रोता है |
अगर दिल में हमें बसाया ही था फिर साथ निभाया क्यों नहीं,
जब अपने दो नैन मिलाई थी तो नजर में बस आया क्यों नहीं,
साथ निभाएंगे साथिया गाया और वादा करने वाला,
जिंदगी भर साथ निभाने का वादा किया था,
तो बीच रास्ते में छोड़कर जाने से पहले एक पल के लिए बताया क्यों नहीं |
आशा करते हैं आपको हमारी Sad Shayari पसंद आई होगी और आपने पढ़ कर इसे WhatsApp पर भी शेयर किया होगा Sad Shayari पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहिए यदि आपको कोई shayari पढ़नी है तो दोस्तों कहीं और जाने की जरूरत ही नहीं है हमारी यह Website हर दिन नया नया आप के लिए Shayari आ जाता है आप और कई सारे Shayari पढ़ सकते हैं, और अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं|